साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी हम प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण और हत्या मामले में 10 हजार का इनामी अभियुक्त ज्ञान टोल वार्ड 12 निवासी देव हरी यादव का पुत्र राजीव यादव को पुलिस ने आरवीएल मिल छपरौला मध्य कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर (यूपी) से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त से कांड के संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया है कि 24 मई की शाम हथियारबंद अपराधियों ने संदलपुर निवासी राकेश उर्फ विकास कुमार का संदलपुर में हथियार के बल पर अपहरण कर उसकी हत्या कर गंगा नदी किनारे दियारा क्षेत्र में जमीन के नीचे गाड़ दिया था और फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्तों की गिफ्तारी को लेकर रेड छापेमारी की जा रही है. अब तक दो महिला सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुख्य अभियुक्त डब्लू यादव सहित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक कार्रवाई जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें