पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के बहियार में बुधवार की देर शाम पेड़ से लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:29 PM
an image

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के बहियार में बुधवार की देर शाम पेड़ से लटका एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मृतक की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी राम बहादुर राय का पुत्र 22 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में की गयी है. घटना को लेकर इलाके के लोग जहां अपराधियों द्वारा साजिश के तहत हत्या बताया जा रहा है. वही स्थानीय प्रशासन के द्वारा हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है. बताते चलें कि बछवाड़ा 122 बी रेलवे गुमटी से बछवाड़ा पंचायत के तरफ जाने वाली सड़क पर कुछ दूर बहियार क्षेत्र हैं. बुधवार की देर शाम उसी सड़क से स्थानीय लोग अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक की लाइट पर अचानक उनकी नजर बछवाड़ा बहियार के समीप सड़क के किनारे पाकर पेड़ पर पड़ी. जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना कि पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा और अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी में जुट गयी. पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की उक्त युवक का घर मंसूरचक थाना क्षेत्र के समसा एक पंचायत है. वहीं स्थानीय प्रशासन के द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि उक्त युवक के द्वारा घर पर जानकारी दिया कि पटना से घर आ रहे हैं लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो आस पास खोजबीन करने लगा. लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. वहीं लोगों के द्वारा जानकारी मिला कि बछवाड़ा पंचायत के बहियार में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. सूचना पर हम उक्त युवक की पहचान किए. परिजनों ने बताया कि उक्त युक्त युवक आत्म हत्या नहीं किया है बल्कि साजिश के तहत अपराधियों ने पहले हत्या की, फिर शव को पेड़ से लटका दिया और उसके जेब में एक सुसाइड नोट रख दिया. जिससे हत्या आत्म हत्या में बदल जाय. मृतक के शव की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों समेत राहगीरों का कहना है कि बछवाड़ा स्टेशन के समीप गुमटी संख्या 122 बी से बछवाड़ा पंचायत के रास्ते मंसूरचक जाने वाली सड़क से हमेशा लोगों का आना जाना लगा रहता है. घटना स्थल पर हत्या कर पेड़ से लटका देना संभव नहीं है. उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उक्त युवक को अपराधियों द्वारा कही अन्यत्र हत्या कर पेड़ है लटका दिया गया है. वही पुलिस को मृतक युवक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिस पर मृतक राहुल कुमार के द्वारा तीन से चार पेज में लिखा हुआ है. जिसमे किसी का कोई दोष नहीं लगाया है लेकिन स्पष्ट रूप से आत्म हत्या करने की बात नहीं है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि सुसाइड नोट की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही पता चल पाएगा कि हत्या का मामला है या आत्महत्या का,परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version