हमारी विरासत, हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत एनसीसी गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में एनसीसी 4 गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत हमारी विरासत हमारी पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:44 PM
an image

बेगूसराय. महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय में एनसीसी 4 गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के अंतर्गत हमारी विरासत हमारी पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन एनसीसी 4 गर्ल्स बटालियन के सीओ बी रवि शंकर, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित, सीटीओ प्रो करिश्मा कुमारी एवं प्रो अरविंद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर एनसीसी के सीओ को महाविद्यालय की ओर से अंगवस्त्र, पाक एवं महाविद्यालय का मोमेंट से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमित ने कहा कि हमारी परंपराएं हमें अच्छी आदतें डालना सिखाती है और हमें एक अच्छा इंसान बनाती है. इस प्रकार हमारी सांस्कृतिक विरासत हमारी पुरानी पीढ़ी की ओर से एक सुंदर उपहार है जो हमें एक बेहतर इंसान बनने और एक सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने में मदद करेगी. वी रविशंकर ने कहा कि बिहार की संस्कृति अपनी समृद्ध सुंदरता, पारंपरिक मूल्यों, नैतिकता और सामाजिक मानदंडों के लिए जानी जाती है. बिहार की संस्कृति लोगों की मान्यताओं, सामाजिक संरचना और धार्मिकता को दर्शाती है. सीटीओ प्रो करिश्मा कुमारी ने कहा कि बिहार की संस्कृति अनूठी परंपराओं से विकसित है. हमारा बिहार एक समृद्ध संस्कृति वाला राज्य है. यहां अनेकों धार्मिक, संस्कृति एवं धर्म के मानने वाले लोग रहते हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार के लोक नृत्य, लोकगीत, भरतनाट्यम, सामूहिक नृत्य इत्यादि की रंगारंग प्रस्तुति उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. कैडेटों के द्वारा किया गया बिहार की लोक आस्था का महापर्व छठ की प्रस्तुति से उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गये. इस कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रिल, उद्घोषक, भाषण, मैप रीडिंग, ड्रोन का प्रशिक्षण एवं आरडीसी कैंप के लिए कुल 17 सहभागियों को चुना गया. जिसमें शिवानी, शालिनी, निकिता, एकता ,सोनाली, मुस्कान, मनी, रुचि, कोमल शामिल हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ जनकनंदिनी, प्रो नवल किशोर झा, डॉ नुसरत बानो,श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय की एनसीसी की लेफ्टिनेंट डॉ अर्चना कुमारी एवं ओमर बालिका उच्च विद्यालय की एनसीसी एनओ गीतांजलि कुमारी सहित महाविद्यालय के अनेकों शिक्षक एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version