निगम प्रशासन ने ट्रैफिक चौक से लेकर बस स्टैंड तक हटाया अतिक्रमण

ट्रैफिक चौक से लेकर के बस स्टैंड तक नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया.

By MANISH KUMAR | August 2, 2025 9:06 PM
an image

बेगूसराय. ट्रैफिक चौक से लेकर के बस स्टैंड तक नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व सहायक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार व अनुराग कुमार कर रहे थे.इस दौरान रोड के किनारे अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया. साथ ही निर्माणाधीन पुल के नीचे रोड के बीचो-बीच किए गए अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया.बहुत से दुकानदारों ने खुद से अपने ठेले खोमचे को हटा लिया. एनएच 31 के मध्य भाग पर एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य चल रहा है.जिसके कारण एनएच 31 के सर्विस रोड पर का दवाब बढ़ा हुआ है. इसके बावजूद भी ठेले खोमचे वाले सड़क के किनारे दुकान सजा देते हैं.जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है.दूसरी ओर शहर के सड़कों का वर्षों से अतिक्रमण हो रहा है. जिससे जाम का नजारा बन जाता है. सड़क का सिर्फ दुकानदार ही अतिक्रमण नहीं कर रहे हैं. बल्कि अनियंत्रित तरीके से यातायात व्यवस्था के कारण भी एनएच-31 पर आवागमन सुगम नहीं रह पाता है.जिससे सिर्फ शहर के लोग ही नहीं बल्कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से शहर पहुंचने वाले लोग भी परेशान हैं. जिला प्रशासन द्वारा जाम से मुक्ति को लेकर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण कारी फुटपाथी दुकानदारों को हटा दिया जाता है.इस दौरान अवैध तरीके से लगायी गयी उनकी दुकान तक तोड़ दी जाती है. फिर भी परिणाम समुचित रुप नहीं आ पाती. यातायात सुगम नहीं बन पाती. जाम से लोग अक्सर परेशान हो रहें है.जाम का कारण सिर्फ फुटपाथी दुकानदार ही नहीं होते. जाम का एक बड़ा कारण अनियंत्रित यातायात व्यवस्था भी है. शहर में चलने वाले बड़े बस,छोटे बस,ऑटो, ई-रिक्शा आदि वाहन संचालन प्रशासनिक तथा यातायात नियमों को ध्यान में रखकर नहीं की जा रही है. जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही है.

एनएच-31 के सर्विस रोड का अतिक्रमण करते हैं ऑटो संचालक

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version