बेगूसराय. भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक बेगूसराय लाखों स्थित रॉयल गार्डेनिया में जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा के अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिला कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, विधान पार्षद सर्वेश कुमार ,नगर विधायक कुंदन कुमार ,पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह ,अशोक महतो, ललन कुंवर, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर, सुरेश प्रसाद राय, डिप्टी मेयर अनीता राय मंचासीन थे. कार्य समिति की बैठक की शुरुआत वंदे मातरम गायन एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ. जिला अध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा के दूसरे अध्यक्षीय कार्यकाल की यह पहली कार्यसमिति की बैठक हुई. जिसमें जिला कार्यसमिति की सभी सदस्य सम्मिलित हुए. अध्यक्षीय संबोधन देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया एवं एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिला कार्य समिति की बैठक संगठन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होती है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने देश की वर्तमान हालात पर भी चर्चा करते हुए कहा कि मैं देश के सेना के सौर्य को सलाम करता हूं. हमारे देश की सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है एवं पाकिस्तान के नापाक इरादे को नष्ट नाबूत किया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मजबूत इच्छा शक्ति पर हम सभी भारतवासियों को गर्व है. बिहार सरकार के राजस्व मंत्री सह बेगूसराय के प्रभारी मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है जहां पर हर एक छोटे कार्यकर्ताओं को भी उचित सम्मान मिलता है. भाजपा में ना कोई छोटा होता है ना कोई बड़ा होता है सभी कार्यकर्ता व नेता एक समान होते हैं. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हम सभी को अभी से मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में लगना है. प्रदेश महामंत्री ललन कुमार मंडल ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिए गए आगामी पार्टी के सभी कार्यक्रम को सुचारू रूप से कार्यक्रम करने की आवश्यकता है. नगर विधायक कुंदन कुमार ने केंद्र एवं बिहार सरकार के उपलब्धियां पर चर्चा की. विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में मौजूद कार्यकर्ताओं को विस्तृत रूप से बतलाया. कार्यक्रम के दौरान लोकसभा संयोजक कृष्णामोहन पप्पू के द्वारा राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश पांडे एवं कुंदन भारती ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें