आलोक धाम परोरा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

आलोक धाम मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि सावन माह में दूर दराज के हजारों श्रद्धालु आलोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं.

By AMLESH PRASAD | July 21, 2025 10:35 PM
an image

साहेबपुरकमाल. सावन की दूसरी सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के आलोक धाम परोरा सहित विभिन्न शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों शिव भक्त सोमवार की सुबह से ही आलोक धाम शिव मंदिर एवं शिलायों के गर्भ गृह में शिवलिंग पर वेलपत्र, फूल पत्ती के साथ गंगा जल अर्पित कर श्रद्धा और आस्था भाव से भगवान शिव की आराधना की और मन्नतें मांगी. महिला पुरुष शिव भक्त मल्हीपुर और छर्रापट्टी राजघाट तथा परोरा घाट पर गंगा स्नान कर जलपात्र में गंगा जल भरकर बोल बम, जय भोले की जयकारा लगाते आलोक धाम पहुंचकर सोमवारी पूजा की और उपवास भी रखा. आलोक धाम के समीप स्थित मां चंडिका मंदिर में भी शिव भक्तों की भीड़ दिन भर लगी रही. श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी. आलोक धाम मंदिर निर्माण कमेटी के अध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि सावन माह में दूर दराज के हजारों श्रद्धालु आलोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए कमेटी के सभी सदस्य एवं ग्रामीण युवा सुबह से ही सेवा में लगे रहते हैं. राम विलास सिंह, अरविंद सिंह, कृष्णानंद सिंह, हीरा सिंह, पशुपति सिंह, संजय सिंह सहित अन्य ग्रामीण शिव भक्तों की सेवा और सहायता में दिनभर लगे रहे. शिव भक्तों के हर हर महादेव की गूंज और साउंड सिस्टम में भोला बाबा की गीत बजने से पूरा माहौल शिवमय हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version