सात निश्चय योजना की राज्यस्तरीय रैंकिंग में जिले को मिला तीसरा स्थान

सात निश्चय योजना में बेगूसराय जिला राज्यस्तर रैंकिंग में माह अप्रैल में तीसरा स्थान हासिल किया है.

By MANISH KUMAR | June 4, 2025 10:01 PM
an image

बेगूसराय. सात निश्चय योजना में बेगूसराय जिला राज्यस्तर रैंकिंग में माह अप्रैल में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस बात की जानकारी निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सात निश्चय योजना बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के माध्यम से लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाना है. निदेशक डीआरडीए ने बताया कि माह मार्च- 2025 में बेगूसराय जिले का स्थान राज्य स्तर पर 13वां था. लेकिन अगले ही माह जिलास्तर पर बेहतर कार्य किये जाने की वजह से राज्य में तीसरा स्थान मिला है. उन्होंने कहा कि रैंकिंग में प्रगति जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय योजनाओं के सतत पर्यवेक्षण का परिणाम है. अभी भी जिला एवं निबंधन परामर्श केंद्र द्वारा संचालित की जा रही योजनाएं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वमं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता है. साथ ही ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण एवं शहरी में भी सुधार की आवश्यकता है. निदेशक डीआरडीए ने बताया कि सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में प्रथम स्थान, हर खेत तक सिंचाई का पानी में दूसरा स्थान, कुशल युवा कार्यक्रम में तीसरा स्थान बेगूसराय जिला शामिल है. निदेशक डीआरडीए ने कहा कि सात निश्चय योजना अंतर्गत सभी कार्य सीधे आमलोगों से जुड़ा हुआ है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version