बेगूसराय. मॉनसून प्रवेश के बाद शहर में जलजमाव का संकट बढ़ जाता है. जरा भी जलनिकासी स्रोत यदि जाम हो जाता है तो वर्षा का पानी अवरुद्ध होकर बहता है इससे जलजमाव का संकट गहराने लगता है. नवोदय स्कूल के निकट स्थित मुहल्लों के पानी का निकास एनएच 31 के नाला से होकर डायमंड पेट्रोल पंप के पास मिलता है, जिसे जाम कर दिए जाने के कारण नाला से वार्ड नं- 38, 39, 42, 43 एवं 44 के पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाने से जल-जमाव का खतरा बढ़ गया. स्थानीय लोगों ने इसको लेकर निगम प्रशासन के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. शुक्रवार को महापौर पिंकी देवी एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर के द्वारा वार्ड संख्या 43 का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण में जलनिकासी मार्ग में मिट्टी भरा मिला. नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधक को जल्द से जल्द जलनिकासी की समस्या का समाधान कराने हेतु विमर्श करने का निदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में खातोपुर चौक से लेकर विष्णुपुर चौक तक अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाने का भी निर्देश नगर प्रबंधक को दिया गया. साथ ही दुर्गा मंदिर के निकट अवस्थित ट्रांसफॉर्मर की बैरिकेडिंग कराने का अनुरोध विद्युत विभाग के कनीय अभियंता पूजा कुमारी को कार्रवाई के लिए निदेश दिया गया. इसके अतिरिक्त एनएच-31 के नजदीक टूटे हुए ढक्कन एवं अधूरी पीसीसी सड़क के संबंध में सहायक अभियंता को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया एवं एनएच-31 अवस्थित गड्डे की नियमित सफाई का निदेश सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया. वार्ड-43 में भ्रमण के क्रम में मुहल्लावासियों द्वारा शिकायत की गयी कि बहुत से घरों में नल का कनेक्शन किया गया है. परंतु पानी की आपूर्ति नहीं होती है. इस पर नल-जल योजना के संवेदक प्रतिनिधि मो सद्दाम को चेतावनी देते हुए अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया. निरीक्षण में टाउन प्लानर को मास्टर प्लान में मुख्य रूप से सीवरेज के जलनिकासी का ध्यान रखने हेतु निदेशित किया गया. वार्ड-43 में सुक्कन टोला में रामजानकी ठाकुरवाड़ी के निकट पीसीसी रोड एवं नाला निर्माण एवं अवस्थित गड्डे के सौन्दर्यीकरण हेतु विमर्श का निदेश सहायक अभियंता को दिया गया. सुक्कन टोला में गुरुशरण जी के घर होते हुए धर्मेंद्र घर से ठाकुरबाड़ी तक नाला निर्माण एवं सुक्कन टोला में निर्मित नाला के दोनों ओर पेभर ब्लॉक लगाने के संदर्भ में सहायक अभियंता को जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया. भ्रमण के क्रम दिन में जल रहे स्ट्रीट लाइट के संबंध में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को स्वीच लगाने हेतु निदेश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में उप महापौर अनिता देवी, वार्ड संख्या-33 के पार्षद उमेश राय, वार्ड संख्या-43 के पार्षद प्रतिनिधि हेमंत कुमार, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक, कनीय अभियंता, प्रभारी सफाई निरीक्षक सहित अन्य निगमकर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें