बखरी में किशोरी की सिर कटी लाश बरामद

प्रखंड के सलौना इमली स्टेशन और बभइन रेलवे ढाला के बीच बुधवार की सुबह एक किशोरी की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

By MANISH KUMAR | June 11, 2025 9:52 PM
an image

बखरी. प्रखंड के सलौना इमली स्टेशन और बभइन रेलवे ढाला के बीच बुधवार की सुबह एक किशोरी की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ था और किशोरी का सिर धड़ से पूरी तरह अलग था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,दृश्य इतना भयावह था कि मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मृतका की पहचान परिहारा थाना क्षेत्र के परिहारा गांव निवासी अयोध्या तांती की करीब 16 वर्षीय पुत्री रंजना कुमारी के रूप में हुई. वहीं सुबह में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. लेकिन बाद में परिजनों के आने पर पुष्टि हुई. बताया गया कि रंजना तीन दिन पहले खगड़िया जिले के गंगौर थाना इलाके में अपने ननिहाल एक शादी समारोह में शामिल होने गयी थी. बुधवार को उसका शव मिलने की खबर ने परिवार और गांव को सदमे में डाल दिया. मृतका ने जींस और टॉप पहन रखे थे और उसके पॉकेट बाहर निकले हुए थे.शव की हालत देख आशंका जताई जा रही है कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि किसी आपराधिक घटना का परिणाम हो सकता है. हालांकि आत्महत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है.घटना की सूचना मिलते ही गंगौर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची. चूंकि घटनास्थल बखरी थाना क्षेत्र में आता है,इसलिए बखरी थाना पुलिस को भी सूचित किया गया. इधर बखरी थाना की एसआइ अर्चना झा अपनी टीम के साथ पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का सही पता चल पाएगा. इस हृदयविदारक घटना के बाद इलाके में दहशत और मातम का माहौल बना हुआ है. पुलिस अबलग-अलग बिंदुओं पर जांच में जुटी है. पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version