अंचल कार्यालय के समक्ष दूसरे दिन भी अनशन जारी

संजात पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में न होकर अन्यत्र भूमि पर निर्माण कार्य होने के विरुद्ध संजात गांव के ग्रामीणों द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को भी से अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे रहे.

By MANISH KUMAR | May 20, 2025 10:05 PM
an image

भगवानपुर. संजात पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में न होकर अन्यत्र भूमि पर निर्माण कार्य होने के विरुद्ध संजात गांव के ग्रामीणों द्वारा दूसरे दिन मंगलवार को भी से अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे रहे. बैठे अनशनकारियों का कहना है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण जबतक पंचायत मुख्यालय में नहीं होगा, तब तक हमलोग अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे रहेंगे. इस दौरान थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बैठे अनशनकारियों से मिलकर अनशन तोड़वाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. मौके पर संजात मुखिया पूजा कुमारी, संजात गांव निवासी चरण शर्मा, देव बालक चौधरी, श्याम किशोर मिश्रा, किशनंदन चौरसिया, राजेश कुमार ईश्वर, संतोष चौरसिया, पंकज कुमार साह, श्रीराम रजक, नील मनी पिंटू सहित दर्जनों संजात गांव के लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version