घायल की आपबीती, कहा-बस में पूरा धुआं भर गया, पर नहीं रुकी गाड़ी

बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से बेगूसराय के एक युवक की मौत हो गयी है. यह घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के आसपास हुई है.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:37 PM
an image

बेगूसराय. बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से बेगूसराय के एक युवक की मौत हो गयी है. यह घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के आसपास हुई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी सांख गांव निवासी स्व बाल्मीकि साह के पुत्र मधुसूधन कुमार (20) के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि बड़े भाई कन्हैया साह और मृतक दोनों आगरा में आटा चक्की में काम करता था. मधुसूदन बुधवार को दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली जा रही बस से आगरा के लिये निकला था. फिर वहीं से वह आगरा के लिये रवाना होता. सुबह से उसके मोबाइल पर बात नहीं हो रही थी. परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. मधुसूदन पूर्व में अपने भाई के साथ सरस्वती पूजा में घर आया था. इस घटना में सवार बलिया अनुमंडल के डीहा निवासी रणधीर कुमार (16) एवं रवि किशन (18) भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज चल रहा है.

बस अग्निकांड में आगरा के लिए काम पर जा रहे बेगूसराय के युवक की जलकर मौत

एनएच-31 से अंग्रेजी ढाला के पास से दिल्ली के लिए खुली थी बस

स्थानीय लोगों के अनुसार, कोरोना के समय से ही दिल्ली जाने के लिए ट्रेवेल्स प्वाइंट नाम की बस अंग्रेजी ढाला के पास से दिल्ली के लिए दिन के 12 बजे खुलती थी. इस बस के मालिक दिल्ली के ही हैं. जिसके बारे में पता नहीं चल सका है. बस मालिक के द्वारा बेगूसराय के कुछ स्थानीय लोगों को टिकट काटने से लेकर अन्य कार्यो के लिए रखे हुए था. जैसे ही बस में आग लगने और यात्रियों की मौत होने की खबर पहुंची वैसे ही वहां कार्यरत कर्मी फरार हो गया. कोई भी कुछ जानकारी देने से परहेज कर रहा था.

पीड़ित परिवार के घर सांत्वना देने वालों की लगी रही भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version