बेगूसराय. बेगूसराय से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से बेगूसराय के एक युवक की मौत हो गयी है. यह घटना उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के आसपास हुई है. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी सांख गांव निवासी स्व बाल्मीकि साह के पुत्र मधुसूधन कुमार (20) के रूप में की गयी है. परिजनों ने बताया कि बड़े भाई कन्हैया साह और मृतक दोनों आगरा में आटा चक्की में काम करता था. मधुसूदन बुधवार को दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ दिल्ली जा रही बस से आगरा के लिये निकला था. फिर वहीं से वह आगरा के लिये रवाना होता. सुबह से उसके मोबाइल पर बात नहीं हो रही थी. परिजन घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. मधुसूदन पूर्व में अपने भाई के साथ सरस्वती पूजा में घर आया था. इस घटना में सवार बलिया अनुमंडल के डीहा निवासी रणधीर कुमार (16) एवं रवि किशन (18) भी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसका इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें