बखरी में मिले प्यार व स्नहे को भुलाया नहीं जा सकता है : डीसीएलआर

अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीसीएलआर किशन कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया.

By MANISH KUMAR | May 22, 2025 7:14 PM
an image

बखरी. अनुमंडल कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीसीएलआर किशन कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ कर रहे थे. इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने एकजुट होकर किशन कुमार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर की गई. वहीं उपस्थित अधिकारियों ने किशन कुमार को माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने अपने संबोधन में कहा कि किशन कुमार एक कुशल, निष्पक्ष और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ना केवल प्रशासनिक कामों को सुचारू रूप से संपन्न किया,बल्कि आम जनता के बीच एक सकारात्मक और भरोसेमंद छवि बनायी. उनका व्यवहार सहयोगी रहा और वे हर परिस्थिति में शांति और संयम बनाये रखें. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि किशन कुमार के साथ काम करना हमेशा एक अच्छा अनुभव रहा है. उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का भरपूर सहयोग किया. इस कार्यक्रम में बखरी बीडीओ महेशचंद्र,सीओ राकेश कुमार चौधरी, गढ़पुरा सीओ राजन कुमार, नावकोठी सीओ सूरज कुमार, बखरी एमओ स्वाति, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, अधिवक्ता गौरव कुमार,प्रिंस सिंह,अनुमंडल के उच्च वर्गीय लिपिक मिथलेश कुमार प्रभात, रामप्रसाद कुमार,लिपिक समरेंद्र कुमार,नीरज कुमार नीरज,चंदन कुमार,मनीष कुमार, अश्वनी कुमार, मंतोष कुमार यादव, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, राजीव कुमार, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, राहुल मैक्स समेत कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे. सभी ने किशन कुमार के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. समारोह के अंत में किशन कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बखरी की जनता, अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं सहयोगी कर्मियों से जो स्नेह और समर्थन मिला है,वह हमेशा उनके हृदय में रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे भी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ करते रहेंगे. उल्लेखनीय है कि डीसीएलआर किशन कुमार का स्थानांतरण अब दलसिंहसराय समस्तीपुर में एसडीएम पद पर हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version