बेगूसराय. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा आगामी 19 जुलाई को मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरे जोरों पर है. कार्यक्रम को लेकर मुंगेर समेत जमुई, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय लखीसराय, भागलपुर और बांका जिलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी का बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का विजन बिहार के विकास का रोड मैप है जिसे धरातल पर उतारा जायेगा. बिहार के विकास को लेकर एनडीए की सरकार कृतसंकल्पित है. कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान संबोधित करेंगे. नव संकल्प महासभा की तैयारी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता ने बेगूसराय परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ भट्ट ने कहा कि मुंगेर में आयोजित नव संकल्प महासभा में बेगूसराय जिले से लाखों लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. तेजस्वी के मामले पर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए डॉ भट्ट ने कहा कि तेजस्वी बिहार की जनता को अपमानित करते-करते लोकतंत्र के चौथे स्तंभ और समाज के मजबूत स्तंभ पत्रकारों को भी अपमानित करने से नहीं बाज आ रहे हैं. राजद की पुरानी परंपरा फिर से तेजस्वी में देखने को मिल रही है. इससे स्पष्ट हो जाता है की नवमी फेल से बिहार नहीं सभंलेगा. जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान कहा कि नव संकल्प महासभा पोलो मैदान मुंगेर में बेगूसराय जिले के सभी पंचायत से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नव संकल्प महासभा में मुंगेर पहुंचेंगे. प्रेस वार्ता में पूर्व प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह, जिला उपाध्यक्ष न्यूटन कुमार, जिला महासचिव बिंदेश्वरी दुबे,जिला महासचिव मोहन पासवान, मटिहानी विधानसभा अध्यक्ष संजय चौधरी, आइटी सेल के जिला उपाध्यक्ष, कुंदन कुमार, युवा नगर अध्यक्ष मुकेश पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें