मटिहानी. दिसंबर माह में मटिहानी गांव में आयोजित होने वाली 251 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक बृजनंदन राय उर्फ बिरजू राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यज्ञ को लेकर विस्तारपुर योजना निर्माण किया गया. जिसमें यज्ञ स्थल, प्रवचन स्थल, प्रदर्शनी स्थल, आदि स्थलों का चयन किया गया एवं उसे किस तरीके से ब्यवस्थित किया जाएगा एवं इसके प्रबंधन की जिम्मेदारी टीम बनाकर दी गई. बैठक में प्रखंड स्तरीय गोष्ठी आयोजित करने जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्त्ताऑ को बुलाने का निर्णय लिया गया साथ ही युवा टोली गठित कर उसे प्रशिक्षित करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार से प्राप्त शक्ति कलश को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में भ्रमण करवाने, अलग-अलग पंचायत में पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ करवाने दीप यज्ञ करवाने आदि का भी निर्णय लिया गया. घर घर मंत्र पुस्तिकावितरण करने यज्ञ के उदेश्य को घर घर पहुंचाने पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर गायत्री परिवार के विनोद जी ,ज्ञानचंद जी, बालमुकुंद जी, दीपक राय, शंभू सिंह, कर्पूरी चौधरी, कौशल कुमार,पटवारी राय, विश्वनाथ राय, संजय चौधरी, हरदेव भगत, नवीन सिंह, मुन्ना सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें