मंदिर में सो रहे पुजारी की गला व कंधे में गोली मारकर हत्या

बेखौफ बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी की बीते रात गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव की है.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 10:21 PM
an image

बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी की बीते रात गोली मारकर हत्या कर दी. घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव की है. मृतक पुजारी की पहचान गांव के ही स्व रामस्वरूप सिंह के पुत्र शंभू सिंह (55) के रूप में की गयी है. सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. पनसल्ला रामटोल स्थित मंदिर से पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. परिजन किसी से भी विवाद से इनकार कर रहे हैं. घटना के संबंध में मृतक के भतीजा प्रभात कुमार ने बताया कि शंभू सिंह ने उन्होंने गांव में ही घर से करीब 500 मीटर दूर एक दुर्गा मंदिर बनवाया था और एक अन्य सार्वजनिक मंदिर के भी पुजारी थे. वे रोज रात में खाना खाने के बाद मंदिर पर ही जाकर सोते थे. मंदिर के समीप उन्होंने एक गाय और घोड़ा पाल रखा था. रात में भी खाना खाकर मंदिर पर सोने चले गये. इसी दौरान देर रात बदमाशों ने गला एवं कंधे में दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सुबह में जब काफी देर तक लोगों ने हलचल नहीं देखी तो मंदिर पर जाकर देखा, जहां उनकी लाश पड़ी हुई थी. शंभू सिंह निःसंतान थे, जमीन भी उतनी नहीं थी, किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर हत्या क्यों की गयी, यह हम लोगों की समझ में भी नहीं आ रहा है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना लाखो थाना को दी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में लाखो थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि सुबह में घटना की सूचना मिली. गोली मारकर हत्या की गयी है. ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. परिजनों ने किसी से भी विवाद से इन्कार किया है, सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल चल रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version