Begusarai News : प्रखंडस्तरीय बीस सूत्री की बैठक में गिनायीं क्षेत्र की समस्याएं

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 28, 2025 10:15 PM
an image

बलिया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष आनंदी महतो ने की, जबकि संचालन बीडीओ सन्नी कुमार ने किया. बैठक में सदस्यों के द्वारा सड़क, बिजली, जल नल, स्वास्थ, शिक्षा, पीडीएस, मनरेगा, आंगनबाड़ी, आदि पर चर्चा की. बीस सूत्री सदस्य सह ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार ने ताजपुर पंचायत अंतर्गत सैयदपुर गांव के समीप निर्माणाधीन पुलिया का एप्रोच पथ बनाने एवं लखमिनियां-मसुदनपुर पथ के चेचियाही ढाब की सड़क को दुरूस्त करने की बात कही. वहीं उप प्रमुख सच्चिदानंद पासवान ने बलिया में संचालित हो रहे निजी विद्यालयों में अनुसूचित जाति के बच्चों को सरकार द्वारा तय 25 फीसदी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने में अनियमितता की बात बताई जिस पर अगली बैठक में सूचि उपलब्ध कराने की बात बीडीओ के द्वारा बताई गयी. बैठक में जदयू जिला महासचिव बीस सूत्री सदस्य मृत्युंजय कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के बरबीघा गांव स्थित सड़क के किनारे बसे महादलित परिवार को जमीन मुहैया कर बसाने की बात रखी. जिस पर सीओ रवि कुमार ने कहा कि जमीन चिन्हित की जा रही है. शीघ्र ही लोगों को बंदोबस्त के पर्चे दिये जायेंगे. सदस्य जयंत गुप्ता ने अपनी बात रखते हुये कहा कि नगर परिषद के द्वारा योजना का बोर्ड लगाकर सड़क की राशि निकाल ली गयी है. आज तक सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. नगर परिषद में सड़क एवं नाले का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें भारी पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. किसी भी कार्य का प्राकलन बोर्ड नहीं लगाया जाता है. अभिमन्यु यादव ने बताया कि खाद्यान्न गोदाम से डीलर को दी जाने वाली खाद्यान्न सही वजन नहीं दिया जा रहा है. जिसकी खामियाजा प्रखंड क्षेत्र के डीलर को भुगतना पड़ रहा है. जिस मामले में प्रखंड आपूर्ति कार्यालय से पहुंचे प्रतिनिधि ने कहा कि हम कुछ नहीं कर सकते माप तौल विभाग के द्वारा इसकी जांच की जाती है. बीस सूत्री सदस्य मो बेलाल ने कहा कि बड़ी बलिया में शराब का कारोबार धड़हले से चल रहा है. 20 मीटर की दूरी पर खड़ी 112 की टीम भी शराब माफिया को देखकर अनदेखी करते रहते हैं. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी थी. बावजूद माफिया को पकड़ कर छोड़ दिया गया. सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती एवं सप्लाई में लापरवाही साथ ही सड़क के किनारे से गुजरने वाले 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने वाले वृक्ष को काटकर निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति किये जाने की बात कही. कनीय अभियंता सुनील कुमार ने कहा कि जांच कर समस्या का समाधान किया जायेगा. बीस सूत्री की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई भी कर्मी शामिल नहीं होने पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ डीएम को लिखे जाने की बात कही. बैठक में सीओ रवि कुमार, सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार, पुलिस अधिकारी रवि कुमार सिंह, बीइओ सुरेंद्र कुमार पांडे, सिटी मैनेजर त्रिपुरारी कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख ममता देवी, उपप्रमुख सच्चिदानंद पासवान, पंचायत समिति सदस्य भाग्यश्री वाला, भाजपा नेता रंजन चौधरी, जितेंद्र साहू, राजकुमार साह, अशोक महतो सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version