बखरी. बखरी नगर परिषद क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार का सेंट्रल बैंक अब नये लुक में दिखेगा.इस पुराने बैंक के जीर्णोद्धार के बाद सेंट्रल बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक अंशु झा गुरुवार को उदघाटन करने पहुंची. इस दौरान उनके द्वारा फीता काटकर नये भवन का उदघाटन किया गया. जिसके बाद उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुराने ब्रांच को अपग्रेड किया जा रहा है. जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग की आवश्यकता है.श्रीमती झा ने ग्राहकों को बैंक के नई स्कीम के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी.उन्होंने कहा कि उनके यहां टैब से तुरंत ग्राहकों का खाता खोला जाता है.हमारा बैंक ग्राहकों को सभी मूलभूत सुविधा भी प्रदान करेगी.ब्रांच में बहुत जल्द एसी लगवाया जाएगा.इसके अलावे होम लोन,व्यवसायी को सीसी और एफडी के साथ सिनियर सिटीजन को पेंशन लोन की सुविधा देने के लिए तत्पर है.क्षेत्रीय प्रबंधक ने ग्राहकों को बैंक से जुड़ने की अपील की है.बैंक प्रबंधक अभिनीश कुमार ने कहा उनके यहां ग्राहकों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी. ग्राहकों को किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वे सीधे मुझसे संपर्क करें.उनकी हर समस्याओं का हल किया जाएगा.मौके पर स्थानीय व्यवसायी अजय गोयनका,अखिलेश राय,अरूण केसरी, पंकज केसरी,ओमलाल साह,बैंक कर्मी रीतेश भारती,नीरज कुमार,सुरेश कुमार,पंकज कुमार,सुरक्षा गार्ड ब्रजेश चौधरी आदि लोग उपस्थित हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें