बेगूसराय. बरसात के मौसम में हर वर्ष नगर निगम क्षेत्र के लोग जलजमाव की समस्या से परेशान रहते हैं. गंदें नाले के पानी से होकर आवागमन करना उनकी नियति बन हुई है.
एनएचएआइ धीमी गति से कर रहा मुख्य नाले का निर्माण
स्ट्राॅम वाटर ड्रेनेज योजना की स्वीकृति नहीं मिलने पर जलजमाव बढ़ायेगा टेंशन
आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय -2 के तहत सभी नगर निकायों में जलजमाव से निजात पाने हेतु स्ट्राॅम वाटर ड्रेनेज योजना बनायी गयी थी. इस योजना के तहत बेगूसराय नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर के सभी 45 वार्डों की वर्षों से हो रहे जलजमाव से स्थायी मुक्ति के लिए स्ट्राॅम वाटर ड्रेनेज की योजना का प्राक्कलन बनायी गयी थी. जिसे परियोजना निदेशक (असैनिक) बुडको द्वारा शहर में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए पूर्व में समर्पित प्राक्कलन को संशोधित करते हुए योजना राशि 402.41 करोड़ का प्राक्कलन तैयार कर वर्ष वर्ष 2023 में संबंधित सभी विभागों को समर्पित भी कर दी गयी है. परंतु लगभग दो वर्ष पूरे होने को है परंतु योजना की फाइल स्वीकृति के अभाव में नगर विकास एवं आवास विभाग में ही लटकी पड़ी है. योजना का धारातल पर उतरने में हो रही विलंब से लोग काफी परेशान हैं. योजना जब बनाई गयी थी तक शहर के लोगों में यह विश्वास जगी थी कि अब शीघ्र ही शहर में जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. परंतु जिस तरह से योजना अधर में अटकी हुई है. इससे यह अनुमान लगाने में जरा भी संकोच नहीं है कि वर्ष 2025 में बरसात के मौसम में एक बार फिर से शहर के लोग जलजमाव की समस्या झेलने को मजबूर रहेंगे.शहर में हर वर्ष तीन स्तर के हो रहे जलजमाव
नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या बहुत पुरानी है.क्षेत्र में जलजमाव की तीन तरह की समस्या है. सबसे बड़ी समस्या है लेयर डाउन वाले क्षेत्रों में बसे नये मुहल्ले में स्थायी जलजमाव. दूसरी समस्या है बरसात के दौरान पूर्व से बने नाले के तकनीकी लेबल से निर्माण न हो पाने के कारण जलनिकासी की रफ्तार धीमी. बरसात के दौरान नाले के माध्यम से जल की धीमी निकासी के कारण कई मुहल्लों व मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इस दौरान लोग गंदे पानी से होकर गुजरते हैं. तीसरे तरह का जलजमाव कहीं-कहीं सडक का लेबल डाउन रहने से बारिश के दौरान जलजमाव हो जाता है.
इस वर्ष हो सकते हैं सामान्य से अधिक बारिश
बोलीं नगर निगम की महापौर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है