खोदावंदपुर के छात्र-छात्राओं ने सफलता का लहराया परचम

सीबीएसइ बोर्ड के द्वारा मंगलवार को जारी किये गये मैट्रिक व इंटर के परीक्षा परिणाम में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, खोदावंदपुर के कई छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है.

By MANISH KUMAR | May 13, 2025 9:38 PM
an image

खोदावंदपुर. सीबीएसइ बोर्ड के द्वारा मंगलवार को जारी किये गये मैट्रिक व इंटर के परीक्षा परिणाम में सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर, खोदावंदपुर के कई छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का परचम लहराया है. इस शिक्षण संस्थान से मैट्रिक के कुल 113 परीक्षार्थियों में शत-प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. कई छात्रों को 450 से अधिक अंक मिला है, जबकि इस स्कूल से इंटर की परीक्षा में कुल 32 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 27 परीक्षार्थियों को सफलता हाथ लगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्कूल से मैट्रिक की छात्रा सौम्या श्री को 478, गौरव कुमार को 467, निखिल कुमार को 464 एवं नाजिया साहिन को 463 अंक मिला है. जबकि इस शिक्षण संस्थान से इंटर की परीक्षा में शामिल विष्णु शंकर को 445, जिज्ञासा कुमारी को 424, मोनी कुमारी को 412, साकेत कुमार को 365 एवं रौशन कुमार को 356 अंक प्राप्त हुआ है. बच्चों की सफलता पर विद्यालय के निदेशक एस के सिंह, चेयरमैन मंजु सनगही, उप प्राचार्य राम जानकी शाह समेत अन्य शिक्षकों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सफलता का परचम लहराने वाले इन बच्चों को मिठाई खिलाकर उसका उत्साहवर्धन किया है. वहीं मैट्रिक एवं इण्टर की परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं ने भी अपनी इस सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता, अभिभावकों एवं गुरुजनों को दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version