बेगूसराय. सुबह नौ बजते ही गर्मी का आलम यह होता है कि लोग घरों में दुबकने को विवश हो जाते हैं. बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज दिय्या गया. जबकि लोगों को 42 डिग्री जैसा गर्मी फील हो रहा था. बढ़ती गर्मी को देखते हुए जहां एक ओर बेगूसराय डीएम ने सभी सरकारी व निजी विद्यालय को सुबह 11:00 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश दिया है. दोपहर होते ही ऐसा मालूम पड़ता है जैसे सूर्य सर के ऊपर आ गया हो. बढ़ती गर्मी से आमलोग काफी परेशान हो रहे हैं. रास्ते चलते छाव की तलाश करते हैं. दोपहर के वक्त शहर की सड़कें भीषण गर्मी की वजह से सुनसान दिखने लगती है. वहीं अति आवश्यक कार्य से ही लोग दोपहर के वक्त घर से निकलते हैं. मौसम विभाग की माने की अगले तीन दिनों तक ऐसी ही गर्मी के संकेत मिल रहे हैं. इसके बाद तापमान में कमी होने की संभावना दिख रही है.
संबंधित खबर
और खबरें