Begusarai Prabhat : बकरी चराने गये युवक का पेड़ में फंदे लटकता मिला शव

Begusarai Prabhat : थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत झड़ाही गाँव से विगत दिनों बकरी चराने बहियार की ओर निकले गायब हुये एक युवक की रविवार को पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.

By ALOK KUMAR | August 3, 2025 9:03 PM
an image

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के सहुरी पंचायत अंतर्गत झड़ाही गाँव से विगत दिनों बकरी चराने बहियार की ओर निकले गायब हुये एक युवक की रविवार को पेड़ से लटकता हुआ शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.पेड़ के फंदे से लटक रहे युवक के शव की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के झड़ाही गांव निवासी मो.जमाल के 23 वर्षीय पुत्र मो.फैयाज उर्फ मो.सोनु के रूप में की गयी है.

घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

घटना को लेकर तरह तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने शायद सीमावर्ती क्षेत्र में युवक की हत्या कर पुलिस जांच को भटकाने के लिये शव को फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया हो.यह पूरी तरह से जांच का विषय है.परिजनों का आरोप है कि हमलोग दो दिनों से अपने स्तर से खोजबीन करते रहे,लेकिन लापरवाह पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया.इसलिए हमारे बच्चे की जान ले ली गयी. घटनास्थल पर पहुंचे मंझौल डीएसपी नवीन कुमार और छौड़ाही पुलिस आक्रोशित परिजनों को स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान,सरपंच प्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता साहेब कुमार सुमन,डीलर संघ छौड़ाही के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता शेख मो.फुलहसन के सहयोग से समझा बुझाकर डेड बाँडी कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन परिजन डॉग स्कावाईड एफएसएल की टीम मंगाकर घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करने की माँग पर अड़े थे.समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी.वहीं लोग शव को पेड़ से उतारने नहीं दे रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version