मंझौल में चार दुकानों में चोरी, चोर गिरफ्तार

मंगलवार की रात्रि मंझौल में चोर ने 04 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By MANISH KUMAR | June 4, 2025 10:04 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. मंगलवार की रात्रि मंझौल में चोर ने 04 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. उक्त खबर बुधवार की अहले सुबह जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी. सूचना पर आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंची. तथा गहन छानबीन के उपरांत संदेह के आधार पर चोर को धर-दबोचा. जिससे उक्त चोर आम लोगों के आक्रोश से बच निकला. जिसे पुलिस की सफलता मानी जा रही है. चूंकि चोर के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद घर में सोते हुए ही में पकड़कर थाना पर लाया गया. तथा चोरी की सामान को भी पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया गया. चोरी की घटना मंझौल बस स्टैंड स्थित मछली हाट में 01 दुकान, सब्जी बाजार में 01 दुकान तथा बस स्टैंड से एक सौ मीटर की दूरी पर स्टेट हाइवे 55 के किनारे 02 दुकान कुल 04 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्य चोर की पहचान मंझौल पंचायत 03 निवासी नरेश राम के पुत्र राज चौहान को गिरफ्तार किया है. तथा उसकी निशानदेही पर चोरी की गई सामान को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही चोर राज चौहान से पुछताछ कर सहयोगी चोर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मंझौल पंचायत 03 के वार्ड 10 निवासी सरजू साहनी के पुत्र मुन्ना साहनी के चाय सत्तू की दुकान से गैस सिलेंडर सीक्रेट गुटका एवं गल्ला का पैसा चोरी कर लिया. वहीं अशोक साहू की पत्नी बबीता देवी के दुकान से दाल को बोरा एवं आधा बोरा चावल और गल्ला से खुदरा पैसा की चोरी कर ली. वहीं मंझौल अस्पताल टोला निवासी धर्मवीर सहनी के मछली हाट स्थित मछली दुकान के गल्ला से पैसा एवं मछली की चोरी कर ली. इसके अलावे सब्जी विक्रेता रूबी कुमारी के दुकान से पांच किलो परवल, पांच किलो टमाटर, पांच किलो भिंडी, एवं पांच किलो खीरा कर लेकर चला गया.

चोरी की घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज होने लगा वायरल

29 जनवरी 2022 की की रात्रि भी 15 दुकानों में चोरी की घटना के बाद हुआ था रोड जाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version