बेगूसराय. रेलवे सुरक्षा बल-पोस्ट बरौनी एवं वैशाली समाज कल्याण संस्थान बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में बरौनी स्टेशन परिसर में विश्व बाल दुर्व्यापार विरोधी दिवस के निमित्त 15 से 30 जुलाई 2025 तक चलाये जानेवाले विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत यात्रियों सफाई कर्मचारियों को जागरूक किया गया. इस दौरान संस्थान के सपोर्ट पर्सन राजमणि रंजन ने जानकारी देते हुय कहा कि कहा 14 वर्ष से कम उम्र या 15 से 18 वर्ष के बिच के किसी बच्चों से खतरनाक उद्योग में श्रम कराना या उस उद्देश्य से किसी अन्य जगहों पर ले जाना कानूनी अपराध है. किसी भी खतरनाक काम जैसे पटाखा उद्योग, बीड़ी उद्योग, रसायनिक उद्योग धंधे में बच्चे संलिप्त दिखे या ट्रेन से यातायात के दौरान संदिग्ध स्थति में यात्रा करते हुए दिखे तो अविलंब इसकी गोपनीय सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बचपन बचाओ आंदोलन हेल्पलाइन 18001027222 को दें. जागरूकता के दौरान रेलवे सुरक्षा बल/पोस्ट बरौनी के प्रभारी लोकेश्वर प्रसाद साव ने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा की रेलवे सुरक्षा बल हर कदमों पर आपके साथ है. जागरूकता अभियान संस्थान का बहुत अच्छा प्रयास है. बाल तस्करी के खिलाफ कहा कि बच्चों से संबंधित किसी तरह का समस्या हो आप त्वरित इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट को देना सुनिश्चित करें. अभियान के क्रम बचपन बचाओ आंदोलन (एबीए) के जिला प्रतिनिधि युसूफ इक़बाल ने यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा की सबसे ज्यादा बाल तस्करी ट्रेन के माध्यम से एक दूसरे प्रदेश में ले जाकर किया जाता हैँ, यात्रा के दौरान प्रत्येक नागरिक को बच्चों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील सजग होने की जरूरत हैँ, तभी इस गंभीर समस्याओं पर रोक लगाया जा सकता है. अभियान के क्रम में संस्थान के सामुदायिक कार्यकर्ता सरिता कुमारी, आरपीएफ बरौनी के आरक्षी राजेश रौशन, हरिओम शर्मा, अमित कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार अन्य टीम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें