प्रशिक्षण के क्रम में गलती करने पर कोई माफी नहीं मिलती है : डीआइजी

पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र आशीष भारती द्वारा पुलिस केंद्र बेगूसराय में पटना इकाई के 235 प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.

By AMLESH PRASAD | July 21, 2025 10:32 PM
an image

बेगूसराय. पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र आशीष भारती द्वारा पुलिस केंद्र बेगूसराय में पटना इकाई के 235 प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, साइबर पुलिस उपाधीक्षक बेगूसराय, इंडोर एवं आउटडोर अनुदेशक एवं सारजेंट मेजर पुलिस केंद्र बेगूसराय उपस्थित थे. पुलिस केंद्र बेगूसराय आगमन के अवसर पर सलामी गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गयी. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए पूरी तन्मयता एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में गलती करने पर कोई माफी नहीं मिलती है. इसीलिए पूरी ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें. पुलिस उप महानिरीक्षक ने सिपाहियों के लिए रहने सहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय इत्यादि की जानकारी ली एवं कमी को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. सिपाहियों के मेस की व्यवस्था करने वाली जीविका दीदी से भी मेस के बारे में जानकारी ली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version