बेगूसराय. पुलिस उपमहानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र आशीष भारती द्वारा पुलिस केंद्र बेगूसराय में पटना इकाई के 235 प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, साइबर पुलिस उपाधीक्षक बेगूसराय, इंडोर एवं आउटडोर अनुदेशक एवं सारजेंट मेजर पुलिस केंद्र बेगूसराय उपस्थित थे. पुलिस केंद्र बेगूसराय आगमन के अवसर पर सलामी गार्ड द्वारा उन्हें सलामी दी गयी. पुलिस उपमहानिरीक्षक ने प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए पूरी तन्मयता एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के क्रम में गलती करने पर कोई माफी नहीं मिलती है. इसीलिए पूरी ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें. पुलिस उप महानिरीक्षक ने सिपाहियों के लिए रहने सहने की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय इत्यादि की जानकारी ली एवं कमी को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया. सिपाहियों के मेस की व्यवस्था करने वाली जीविका दीदी से भी मेस के बारे में जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें