Begusarai News : तेजस्वी यादव की पत्नी के वोटर बनने की हो जांच : सांसद

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को विपक्ष और खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये. साथ ही बिहार को 'महा जंगलराज' कहे जाने पर भी विपक्ष की आलोचना की.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 8, 2025 10:52 PM
an image

बेगूसराय. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को विपक्ष और खासकर राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी की मतदाता सूची में नाम दर्ज होने को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये. साथ ही बिहार को ”महा जंगलराज” कहे जाने पर भी विपक्ष की आलोचना की. बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव खुद को समाजवादी कहते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी का नाम क्यों बदल दिया. अगर वह क्रिश्चन थीं, तो उसमें कोई आपत्ति नहीं थी. क्रिश्चन होना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन नाम बदलना गलत है. उन्होंने मांग की कि तेजस्वी यादव की पत्नी के वोटर बनने की प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए. क्या वह नागरिकता प्रमाण पत्र के आधार पर वोटर बनी हैं. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड पर साफ लिखा है कि यह नागरिकता का प्रमाण नहीं है. नागरिक वही बन सकता है जो भारत का नागरिक हो. गिरिराज सिंह ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण पहले ही हो जाना चाहिए था. चुनाव आयोग को प्रत्येक 10 वर्ष पर इस प्रक्रिया को दोहराना चाहिए. बिहार बंद को लेकर भी उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष एक षड्यंत्र के तहत बिहार में अराजकता फैलाना चाहता है. उन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना नीतीश कुमार की सरकार को बदनाम करने के लिए रची गयी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव के राज में मुख्यमंत्री आवास से ही अपराधियों की पंचायती हुआ करती थी, और आज वही लोग नीतीश सरकार को ””महा जंगलराज”” कह रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई होती है, जबकि लालू राज में उन्हें संरक्षण दिया जाता था. चिराग पासवान द्वारा राज्य में बढ़ते अपराध पर उठाये गये सवाल को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि अपराध की निंदा सभी करते हैं, लेकिन कार्रवाई भी जरूरी है, जो सरकार कर रही है. ओवैसी के उस बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी जिसमें भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान और रोहिंग्या से जोड़ने की बात कही गयी थी. उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान दुनिया में सबसे सुरक्षित हैं, लेकिन जो घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. मौके पर बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version