गढ़पुरा. नवयुवक समिति गढ़पुरा के द्वारा बिंदेशवरी पुस्तकालय परिसर में श्रीकृष्ण जमाष्टमी मेला का आयोजन किया गया है. इसको लेकर रविवार को रामजानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में जयजय राम यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में बताया गया कि निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को पुस्तकालय परिसर में श्रीकृष्ण जमाष्टमी मेला का आयोजन किया गया है. बैठक के दौरान राधा कृष्ण समेत आधा दर्जन भगवान का प्रतिमा बनबाने, मेला के दौरान आकर्षक लाइटिंग समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया एवं मेला की सफलता पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर कमिटी के कोषाध्यक्ष लालू यादव, सचिव रामाधार राय, प्रेम कुमार सहनी, टुनिस कुमार यादव, रोहित कुमार, सत्यम कुमार समेत दर्जनों युवा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें