Begusarai News : लोहिया नगर में तीन युवकों को गोलियों से भूना, एक की मौत

बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े तीन युवक को गोलियों से भून दिया, जिनमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 14, 2025 10:28 PM
an image

बेगूसराय. बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े तीन युवक को गोलियों से भून दिया, जिनमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बाघा रेलवे गुमटी के समीप की है. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी स्वर्गीय छोटू महतो के बेटे अमित कुमार के रूप में की गयी है, जबकि घायल युवक नंदकिशोर सिन्हा का पुत्र प्रिंस कुमार है. बताया जा रहा है कि रेलवे गुमटी के समीप छोटे वाहनों से यह लोग बैरियर वसूलते हैं. आज भी यह लोग अपने बैरियर पर थे, तभी दो बाइक पर सवार छह युवक मुंह ढंककर आये और ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी जिसमें दोनों युवक गोली लगने गिर गये. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रिंस का इलाज चल रहा है. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी के बाद घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक हड़कंप मचा रहा. सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि बाघा रेलवे गुमटी के समीप सुनील महतो उर्फ छोटे महतो का बेटा अमित कुमार नगर निगम के तहत वाहन की टैक्स वसूली करता था. सोमवार को वह अपने दोस्त प्रिंस कुमार के साथ बैठा हुआ था, तभी बाइक पर सवार बदमाश आये और ताबड़तोड़ गोली चलायी, जिसमें दोनों जख्मी हो गये. इलाज के दौरान अमित की मौत हो गयी. प्रिंस का इलाज चल रहा है. एक और घायल शिवम के बारे में भी जानकारी मिली है. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि पट्टीदार दीपू महतो और अमित के पिता सुनील महतो उर्फ छोटे महतो के बीच लंबे समय से लड़ाई चल रही थी, जिसमें पहले दीपू महतो की हत्या हुई थी, जिसमें छोटे महतो सहित अन्य लोग जेल गये थे. 20-25 दिन पहले दीपू महतो की पत्नी रीता देवी ने अमित पर रंगदारी का मामला दर्ज कराया था, जिसमें अमित जेल भी गया और सात-आठ दिन पहले ही जमानत पर निकला था. दोनों के बीच बराबर घात-प्रतिघात की लड़ाई चल रही है. मृतक के परिजनों का कहना है कि दीपू महतो के बेटा, पत्नी सहित अन्य परिजनों ने ही गोली चलवायी है. अमित के भाई द्वारा एक मैगजीन एवं चार गोली पुलिस को सौंपी गयी है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वर्चस्व में ही जान गयी है. जमीन विवाद या कुछ और विवाद है, सभी पहलुओं पर छानबीन कर रहे हैं.

नौ साल पहले अपराधियों ने कर दी थी पिता की हत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version