तेघड़ा. सोमवार को तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पकठौल, पीपड़ा दोदराज एवं चिल्हाय पंचायत में डाॅ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय से आये वैज्ञानिकों ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दिया. इस दौरान आयोजित शिविर में सैकड़ों की संख्या में किसानों को उन्नत कृषि के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही वैज्ञानिकों को मौसम के अनुकूल फसल उगाने, जैविक खेती के लिए खेत को खाद मुक्त बनाने सहित आर्थिक समृद्धि के लिए उपयोगी खेती करने के बारे में बताया. किसानों को खेत में उगने वाला खड़ पतवार को खेत में नहीं जलाने को लेकर जागरूक किया. किसानों को फसल लगाने से पहले खेत को फसल के अनुकूल तैयार करना, पानी पटवन को लेकर बारीकी से बताया गया. साथ ही जैविक खेती के बारे में बताया. वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए दी जाने वाली योजनाओं और सब्सिडी के तहत दिये जाने वाले कृषि उपकरणों एवं बैंक द्वारा दिये जाने वाले आर्थिक लाभ के बारे में बताया.
संबंधित खबर
और खबरें