भगवानपुर. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं किरतपुर पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य लालबाबू पासवान के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लालबाबू पासवान 2006 से 2016 तक पंचायत समिति सदस्य और 2011 से 2016 तक प्रखंड प्रमुख रहे. वर्ष 2021 में पुनः पंसस पद पर निर्वाचित हुए. वे मिलनसार और जनप्रिय नेता थे. उनके निधन पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास, जदयू, राजद, कांग्रेस और भाकपा के नेताओं सहित कई लोगों ने उनके आवास पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. उनके पार्थिव शरीर को किरतपुर से प्रखंड मुख्यालय लाया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी. अंतिम संस्कार सिमरिया गंगा तट पर किया गया. दलित समाज की ओर से लखन पासवान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
संबंधित खबर
और खबरें