भगवानपुर में बोरे में बंद मिले शव मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव स्थित दोबटिया के पास सड़क किनारे बोरे में बंद मिली अज्ञात शव का शिनाख्त करते हुए पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया.

By MANISH KUMAR | May 15, 2025 9:42 PM
an image

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव स्थित दोबटिया के पास सड़क किनारे बोरे में बंद मिली अज्ञात शव का शिनाख्त करते हुए पुलिस ने हत्या मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी प्रेसवार्ता कर तेघड़ा एसडीपीओ डा रविन्द्र मोहन प्रसाद ने कहा कि बीते आठ मई को ताजपुर गांव स्थित दोबटिया के पास सड़क किनारे मिली अज्ञात शव की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी लालकिशन पासवान के पुत्र भोला पासवान के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि मृतक भोला पासवान ने बीते दो वर्ष पूर्व वैशाली जिला अंतर्गत सराय थाना क्षेत्र के मरचा गांव निवासी उमेश राय के पुत्री गुंजा कुमारी से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद घरेलू विवाद होने के कारण करीब छः माह पूर्व गुंजा कुमारी ससुराल छोड़ कर अपने नाना रामराजी राय के गांव चली गई. तत्पश्चात उसके मौसा द्वारा बीते 23 जनवरी को समस्तीपुर जिला अंतर्गत कर्पूरीग्राम थाना के विक्रमपुर बान्दे गांव निवासी रामनंदन राय के पुत्र मंजय राय के साथ गुंजा कुमारी को पकरौआ विवाह करवा दिया गया. विवाह के करीब तीन माह बाद मंजय राय को पता चला कि गुंजा कुमारी की पूर्व में भोला पासवान से शादी हो चुकी थी, एवं उसी से अभी भी मोबाइल से बातचीत एवं इंस्टाग्राम के माध्यम से फोटो शेयर किया जाता है. तत्पश्चात योजनाबद्ध तरीके से मंजय राय उनके मौसा के द्वारा गुंजा कुमारी के माध्यम से भोला पासवान को गुंजा कुमारी अपने नए ससुराल स्थित घर पर सात मई को संध्या में बुलाया गया तथा मंजय राय अपने एक सहयोगी साथी व मौसा के साथ मिलकर एक चार चक्का गाड़ी से भोला पासवान को रोसड़ा स्थित सिरसी चौर में ले गया, एवं तीनों मिलकर भोला पासवान के गले में फंदा डाल कर मार दिया तथा शव को छुपाने के लिए शव को एक बोरे में बंद करके गाड़ी से थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव स्थित दोबटिया के पास सड़क किनारे फेंक दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मंजय राय व गुंजा कुमारी ने घटना के संबंध में ऊक्त बातें को स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ऊक्त प्रेसवार्ता में तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version