बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत मथुरापुर गांव स्थित पानी टंकी के समीप के बगीचे से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस कार्यालय बेगूसराय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बलिया पुलिस को सूचना मिली कि मथुरापुर स्थित पानी टंकी के समीप एक आमलीची के बगीचे में हथियार लेकर दो पक्ष आपस में आम तोड़ने को लेकर झगड़ा झंझट करते हुए विवाद कर रहे हैं. प्राप्त सूचना पर बलिया पुलिस पानी टंकी स्थित बगीचे के पास पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसे पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकडा़ गया. जिसमें सभी की तालाशी ली गयी. तालाशी के दौरान छोटी बलिया उपरटोला निवासी स्व जसमुद्दीन के पुत्र मो फैजुल्लाह एवं मथुरापुर निवासी अमीरी यादव के पुत्र रामशरण यादव के पास से हथियार, गोली एवं मैगजिन बरामद किया गया. जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि पकडे़ गये दो युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें