गंगा के उफान से बिजली के दो पोल गिरे, 60 हजार की आबादी अंधेरे में

बारिश और लगातार गंगा नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से बिजली की स्थिति भी चरमराने लगी है.

By MANISH KUMAR | July 20, 2025 9:52 PM
feature

बेगूसराय/बछवाड़ा. बारिश और लगातार गंगा नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से बिजली की स्थिति भी चरमराने लगी है. नतीजा है कि लोगों में ऊहापोह की स्थिति हो गयी है. बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित भगवानपुर गांव के समीप रविवार की सुबह बिजली का दो पोल गिर जाने से दियारे इलाके में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बताते चलें कि बछवाड़ा प्रखंड के दियारे इलाके चमथा में विद्युत ग्रिड की स्थापना की गयी. जहां से बछवाड़ा समेत मंसूरचक, भगवानपुर, तेघड़ा को बिजली आपूर्ति की जाती है. लेकिन गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि व लगातार बारिश के कारण 33 हजार केवी का दो पोल गिर गया. पोल गिरने के कारण दियारे इलाके के विद्युत बाधित हो गया. दियारे इलाके के मुखिया उदय कुमार राय,राम राय देवी,पुर्व मुखिया श्री राम राय,राजेश शर्मा ने बताया कि बाढ़ के साथ ही दियारे पांच पंचायत में तीन पंचायत दादुपुर,विशनपुर व चमथा तीन की स्थिति खराब हो जाती है, कभी कहीं पोल गिर जाता है तो कहीं तार गिर जाता है जिस कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. उन्होने बताया कि विद्युत चालू रहने की स्थिति में तार व पोल गिरने से कभी कभी लोगों की जान चली जाती है. स्थानीय लोगों के द्वारा काफी समय से जर्जर तार व पोल बदलने की मांग किया जा रहा है लेकिन विद्युत विभाग के पदाधिकारी कहीं कहीं तार बदलकर खानापूर्ति करने में लगे हुए हैं. बताते चलें कि दियारे पांच पंचायत में करीब साठ से सत्तर हजार जनसंख्या की जनसंख्या है. जो पूरी तरह से प्रभावित हो गयी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना कि चमथा ग्रीड से पुर्व बरौनी ग्रीड से विद्युत आपूर्ति की जाती थी. लेकिन जब से चमथा ग्रीड की स्थापना की गयी है तब से चमथा ग्रीड से बछ्वाड़ा की आपूर्ति की जाती है. विद्युत कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि दो पोल गिर गया था. जिस कारण विद्युत बाधित हुआ है. ठीक हो रहा है. शाम तक दियारे इलाके में विद्युत आपूर्ति शुरु कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version