चेरियाबरियारपुर. गुरुवार की अहले सुबह विक्रमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 लहरपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से हुई अगलगी की घटना में दो घर जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार उक्त अगलगी की घटना के बाद मुहल्ले में अफ़रा-तफ़री मच गयी तथा लोग अपने अपने घरों से गैस सिलिंडर, कपड़े, अनाज आदि सामान घरों से निकाल कर खेतों में फेंकने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने उक्त घटना की जानकारी स्थानीय अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गयी. तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उक्त अगलगी की घटना में रामचंद्र पासवान के पुत्र रामइश्वर पासवान एवं राम सुमिरन पासवान दोनों भाई का घर जला है. बताया जा रहा है कि उक्त अगलगी की घटना में घर में रखा कपड़ा, अनाज, जेवर, बर्तन, सिलाई मशीन सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है. वहीं उक्त अगलगी की घटना को पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रदेश महासचिव रमेश सिंह ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि घटना के बाद दोनों दलित परिवार के समक्ष जीवन-यापन के लाले पड़े हैं. मुखिया ने बताया कि उक्त पीड़ित परिवार के शरीर पर पहना हुआ कपड़ा ही सिर्फ बचा है. बांकी सारा सामान जलकर राख हो गया है. वहीं मुखिया ने पीड़ित को सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया है. साथ ही स्थानीय प्रशासन से जांच कर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें