गढ़पुरा. तीसरी सोमवारी को बाबा हरिगिरिधाम गढ़पुरा में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. इसकी पुष्टि बखरी एसडीएम सह धाम समिति के अध्यक्ष सन्नी कुमार सौरभ ने की. श्रद्धालुओं के अत्यधिक भीड़ के कारण हरिगिरिधाम में अफरातफरी का माहौल दिखा. भीड़ इतनी अधिक थी कि हरिगिरिधाम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा से भी आगे हनुमान मंदिर तक महिलाओं एवं पुरुषों का दो अलग-अलग लाइन लग गयी थी जिसको नियंत्रित करने में प्रशासन के पसीने छूट रहे थे. एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ एवं डीएसपी कुंदन कुमार खुद पसीने से लथपथ थे. डीएसपी का वर्दी कीचड़ में सना होने के बावजूद वे खाली पैर सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए थे. बताते चलें कि रात्रि के करीब 10 बजे से ही सिमरिया गंगा घाट से कांवरिया का पहुंचना शुरू हो गया था. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सोमवार अहले सुबह तीन बजे ही सार्वजनिक तौर पर पूजा के लिए मंदिर का पट खुलवाया. तबतक कांवरिया का लाइन बेरिकेटिंग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा तक पहुंच चुका था. हरिगिरिधाम के बाबा भोले पर लोगों के बढ़ते आस्था के कारण दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. एसडीएम ने बताया कि तीसरे सोमवारी को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है.
संबंधित खबर
और खबरें