साहेबपुरकमाल. पुलिस ने गुरुवार को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान बलिया थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव निवासी महेंद्र यादव के करीब 20 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार जबकि दूसरे की पहचान साहेबपुरकमाल गांव निवासी कमल किशोर यादव के करीब 21 वर्षीय पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि गुरुवार के शाम को सूचना मिली कि दो युवक कुरहा बाजार के समीप एनएच 31 सड़क स्थित टेम्पो स्टैंड के पास किराया को लेकर किसी टेम्पो के चालक के साथ झगड़ा-झंझट कर रहा है. इसी सूचना पर एसआई विरेन्द्र कुमार राय अन्य पुलिस के जवानों के साथ कुरहा पहुंचे जहां पुलिस गाड़ी को देखते ही दोनों युवक भागने लगा. जिसमें मुरारी कुमार को पुलिस के जवानों ने वहां मौजूद लोगों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दूसरे युवक को रघुनाथपुर गांव के एनएच 31 सड़क से काली स्थान के ओर जाने वाली पीसीसी ग्रामीण सड़क में सुभुकलाल यादव के घर के समीप स्थित ट्रांसफार्मर के समीप ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया. जिसके कमर से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से 2 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. जिसका कोई वैद्य दस्तावेज नहीं रहने पर जप्त कर लिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें