जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो लोग जख्मी

थाने के समसा में जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मियों में अशोक महतो तथा उसकी मां जगतारण देवी है.

By MANISH KUMAR | June 19, 2025 9:47 PM
an image

नावकोठी. थाने के समसा में जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मियों में अशोक महतो तथा उसकी मां जगतारण देवी है. जख्मियों का इलाज पीएचसी नावकोठी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. अशोक महतो ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही बैजू महतो, पप्पू महतो, राम प्रवेश महतो तथा प्रदूमण महतो द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने, रूपये तथा सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाकर नामजद किया है. उसने बताया कि मैं अपना डेरा मरम्मत करा रहा था. उपरोक्त सभी व्यक्ति हाथ में लाठी डंडे से लैस होकर आये तथा काम बंद करने का दबाव बनाने लगे. काम बंद नहीं करने पर लाठी से पिटाई करना शुरू कर दिया. बचाने के लिए मां जगतारण आयी तो उसे भी पीटने लगे. जिससे दोनों व्यक्ति जख्मी हो गये. जेब में रखा एक हजार रूपये निकाल लिया तथा मां के गले से चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version