नावकोठी. थाने के समसा में जमीन विवाद में हुई मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मियों में अशोक महतो तथा उसकी मां जगतारण देवी है. जख्मियों का इलाज पीएचसी नावकोठी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. अशोक महतो ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही बैजू महतो, पप्पू महतो, राम प्रवेश महतो तथा प्रदूमण महतो द्वारा मारपीट कर जख्मी कर देने, रूपये तथा सोने का चेन छीन लेने का आरोप लगाकर नामजद किया है. उसने बताया कि मैं अपना डेरा मरम्मत करा रहा था. उपरोक्त सभी व्यक्ति हाथ में लाठी डंडे से लैस होकर आये तथा काम बंद करने का दबाव बनाने लगे. काम बंद नहीं करने पर लाठी से पिटाई करना शुरू कर दिया. बचाने के लिए मां जगतारण आयी तो उसे भी पीटने लगे. जिससे दोनों व्यक्ति जख्मी हो गये. जेब में रखा एक हजार रूपये निकाल लिया तथा मां के गले से चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें