नावकोठी. थाने के पहसारा पूर्वी पंचायत के खैरबन में आपसी हिस्सेदारी को लेकर भाई एवं पिता द्वारा मारपीट की गयी. इस मारपीट में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जख्मी मो अफरोज तथा उसकी पत्नी समीना खातुन है. दोनों का इलाज पीएचसी नावकोठी में किया गया. मो अफरोज ने थाने में आवेदन देकर अपने पिता मो कलीम तथा भाई मो सज्जाद पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर नामजद किया है. उसने बताया कि पिता द्वारा जमीन में हिस्सा नहीं दे रहे थे.अपना हिस्सा मांगने पर पिता तथा भाई ने मारपीट कर दोनों को जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी ओर मो कलीम की पत्नी सबरूल खातुन ने अपने ही पुत्र मो अफरोज तथा उसकी पत्नी समीना खातुन द्वारा गाली गलौज करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाकर नामजद किया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार उभयपक्षों का मामला दर्ज कर मो कलीम तथा मो सज्जाद को हिरासत में लेकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें