बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित एनएच 28 पर सोमवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया, जहां से बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी पप्पू राय के पुत्र बलकू राय एवं रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी रामदेव पोद्दार के पुत्र प्रमोद कुमार पोद्दार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बछवाड़ा से तेघड़ा की ओर तेज गति से जा रहा एक बाइक सवार रानी एक पंचायत के मल्लिक ढाला के समीप पहुंचते ही टेंपो से टकराकर अनियंत्रित हो गया. इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये.
संबंधित खबर
और खबरें