Begusarai News : दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दोनों के चालक गंभीर रूप से घायल

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित एनएच 28 पर सोमवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 23, 2025 10:15 PM
feature

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित एनएच 28 पर सोमवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी बछवाड़ा पहुंचाया, जहां से बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव निवासी पप्पू राय के पुत्र बलकू राय एवं रानी तीन पंचायत के रानी गांव निवासी रामदेव पोद्दार के पुत्र प्रमोद कुमार पोद्दार के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बछवाड़ा से तेघड़ा की ओर तेज गति से जा रहा एक बाइक सवार रानी एक पंचायत के मल्लिक ढाला के समीप पहुंचते ही टेंपो से टकराकर अनियंत्रित हो गया. इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये.

हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version