सकरबासा के नगरी चौर में नहाने के दौरान दो किशोरियों की डूबकर हुई मौत

सोमवार को दोपहर सकरबासा पंचायत स्थित नगरी चौर में नहाने के दौरान दो किशोरियों की डूबकर हुई मौत की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी.

By AMLESH PRASAD | June 16, 2025 10:27 PM
feature

चेरियाबरियारपुर. सोमवार को दोपहर सकरबासा पंचायत स्थित नगरी चौर में नहाने के दौरान दो किशोरियों की डूबकर हुई मौत की खबर से गांव में सनसनी फैल गयी. जानकारी के अनुसार उक्त मनहूस खबर गांव में जैसे ही फैली. लोगों का हुजूम नगरी चौर की ओर निकल पड़ा तथा गड्ढे में डूबीं दोनों किशोरियों को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार उक्त किशोरियों की पहचान इसी पंचायत के वार्ड तीन निवासी जीबू पासवान की लगभग 13 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी एवं नेबल पासवान के लगभग 12 वर्षीय पुत्री अंचला कुमारी के रूप में की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिजन मन्नतें पूरा होने पर खस्सी कटवाने बेगूसराय काली स्थान गये हुए थे. तभी उक्त दोनों किशोरी स्नान करने के उद्देश्य से नगरी चौर चली गयी तथा नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों किशोरी की डूबकर मौत हो गयी है. उक्त मनहूस खबर जैसे ही परिजनों को मिली. घर में कोहराम मच गया. तथा लोगों की भीड़ नगरी चौर पहुंचकर शव को बाहर निकाला तथा उक्त हादसे की खबर चेरियाबरियारपुर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी खानापूर्ति के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. वहीं हादसे पर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र राम, पूर्व मुखिया सुजीत पासवान, पूर्व सरपंच चंदन कुमार पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो जियाउल्ला, राजद नेता मो जाकिर, समाजसेवी अर्जुन पासवान आदि ने गहरा दुख प्रकट करते हुए परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया. साथ ही स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को आपदा के तहत मिलने वाली लाभ दिलाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version