बखरी. बखरी अनुमंडल सभागार में जनवितरण प्रणाली विभाग के दो कार्यपालक सहायक को स्थानांतरण पर विदाई दी गयी. समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सन्नी कुमार सौरभ ने की. इस दौरान अधिकारियों एवं कार्यालय कर्मियों ने उनको शॉल एवं फूल माला पहनाकर विदाई दी. वहीं एसडीएम ने स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कार्यपालक सहायक अजित कुमार एवं राजीव के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि दोनों कार्यपालक सहायकों के पिछले 04 वर्ष में किये गये कार्यों जैसे राशन कार्ड निर्गमन, आयुष्मान कार्ड निर्माण, लाभुकों के इ-केवाइसी करने, समय पर आपूर्ति संबंधित प्रतिवेदन बनाने एवं आमजन के आपूर्ति संबंधित शिकायतों को निष्पादित करने में अहम भूमिका निभायी है. साथ ही, वर्तमान में अनुमंडल क्षेत्र में आपूर्ति संबंधित कार्यों के ससमय निष्पादन हेतु चार नए कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिन्होंने अनुमंडल कार्यालय में योगदान किए हैं.जिन्हें कार्यक्रम में शामिल लोगों द्वारा स्वागत किया गया. उन्होंने साथ ही कहा कि आपूर्ति संबंधी कार्यों के ससमय निष्पादन हेतु अनुमंडल प्रशासन हमेशा तत्पर हैं. जबकि कार्यपालक सहायक ने अपने सेवाकाल को याद किया और विभाग,अधिकारी एवं कार्यालय कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी. मौके पर एमओ स्वाति, गोविंद कुमार, जिला परिषद सदस्य घनश्याम राय, मुखिया घाघरा नंदकिशोर तांती, योगेंद्र राय, उच्च वर्गीय लिपिक संजीव कुमार, लिपिक समरेंद्र कुमार, वैद्यनाथ पासवान, नाजीर रंजय कुमार, मंतोष कुमार यादव, आइटी रंजीत कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अश्वनी कुमार कार्यपालक सहायक जितेंद्र कुमार, राहुल मैक्स आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें