बेगूसराय की धरती पर प्रथम राज्यस्तरीय लगोरी बालक अंडर-19 खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि लगोरी देश का प्राचीन व ऐतिहासिक खेल से जिससे सभ्यता और संस्कृति को झलक मिलती है. इस खेल को महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण खेला करते थे.

By AMLESH PRASAD | May 26, 2025 9:31 PM
an image

बेगूसराय. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वाधान में बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा विकास विद्यालय, डुमरी बेगूसराय के प्रांगण में दो दिवसीय प्रथम बिहार राज्यस्तरीय लगोरी (बालक अंडर-19) प्रतियोगिता का शुभारंभ मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय कुमार, आलोक अग्रवाल, आर्यभट्ट के निदेशक प्रो अशोक कुमार सिंह अमर, विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह तथा लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर के द्वारा किया गया. इस अवसर पर लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मो आजाद, मारवाड़ी महिला समाज की अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया, स्थानीय ग्रामीण संजीव सिंह, बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन, सचिव वागीश आनंद, संयुक्त सचिव मंजेश कुमार,भाजपा नेता विजय सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद थे. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बेगूसराय की मेयर पिंकी देवी ने कहा कि लगोरी देश का प्राचीन व ऐतिहासिक खेल से जिससे सभ्यता और संस्कृति को झलक मिलती है. इस खेल को महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण खेला करते थे. बेगूसराय की धरती पर इसका आयोजन और राज्य का नेतृत्व करते देखना सुखद संदेश प्रदान करता है. आज इसमें शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. आने वाले समय में यह खेल और आगे बढ़े इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कहा कि बिहार लगोरी संघ का प्रयास है कि लगोरी गांव-गांव, घर-घर तक खेला जाये. इसके लिए निरंतर खेल का प्रमोशन और आयोजन किया जा रहा है. पिछले दो सालों में संघ के गठन के पश्चात चार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा चुका है. जिससे हजारों खिलाड़ी इस खेल से जुड़ चुके हैं. आज बिहार के 30 जिलों में या खेल खेला जा रहा है. दिनकर की धरती बेगूसराय में इस आयोजन के होने से मिथिला क्षेत्र में इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का सबसे बड़ा माध्यम है हर युवा को मैदान में जाना चाहिए, इंटरनेट के दौड़ में युवा मैदान को छोड़ चुके हैं जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है. लगोरी अपना प्राचीन और ऐतिहासिक खेल है जो काफी रुचिकर भी है इसे हम मनोरंजन और करियर के तौर पर अपना सकते हैं. आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिंह अमर ने कहा कि विगत दो वर्षों में ही लगोरी खेल ने बिहार में अपनी अलग पहचान बना ली है. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने कहा कि बेगूसराय की धरती पर पहली बार जूनियर लगोरी बालक अंडर-19 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बिहार के 17 जिलों की टीम भाग ले रही है यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन बिहार राज्य के लिए किया जाएगा जो खिलाड़ी आगामी 5 से 7 जून 2025 तक नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले जूनियर लगोरी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल तथा मारवाड़ी महिला समाज की अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया ने कहा की खेल लोगों को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है. स्वास्थ्य का रास्ता खेल से होकर गुजरता है. इससे पहले प्रतियोगिता में भाग ले रहे टीम के खिलाड़ियों के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. अतिथियों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा लगोरी ब्रेक कर किया गया. अतिथियों का स्वागत व सम्मान बेगूसराय जिला लगोरी संघ के द्वारा अंगवस्त्र तथा पौधा के द्वारा किया गया. मंच का संचालन लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंधीर कुमार तथा बेगूसराय जिला लगोरी संघ के संयुक्त सचिव मंजेश कुमार ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बेगूसराय जिला लगोरी संघ के अध्यक्ष बब्बन कुमार पवन के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव वागिश आनंद के द्वारा किया गया. उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय तथा सहरसा के बीच में खेला गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवम कुमार, श्याम कुमार, गुलशन कुमार, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, शिव कुमार, राजकुमार, सुमन, दिप्ती, विनोद कुमार का सहयोग प्राप्त हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version