बेगूसराय. सिंघौल थाना क्षेत्र के इटवा में फायरिंग के प्रयास मामले में पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. इस संबंध में एसपी ने बताया कि इटवा में तीन व्यक्तियों के द्वारा गुंजन सिंह के ऊपर फायरिंग का प्रयास किया गया जिसमें ग्रामीणों के द्वारा एक अपराधी से हथियार छीन कर रखा गया. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने देशी कट्टा को बरामद कर लिया है साथ ही एक मिस फायर कारतूस को भी बरामद किया गया है. घटनास्थल पर जब पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की तो बताया गया कि खाना खाकर सोने जा रहे थे इसी दौरान गांव के ही किशोर तांती, मनोहर कुमार एवं राहुल कुमार मेरे तरफ आकर फायरिंग का प्रयास किया गया. जब हमने हल्ला करना शुरू किया तो आसपास के लोग जुटने लगे. इसी दौरान सभी भागने लगे. ग्रामीण के सहयोग से एक कट्टा एवं एक मिस फायर कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें