गढ़पुरा. प्रखंड के कुम्हारसों पीडब्लूडी से स्टेशन जाने बाली सड़क में घटिया निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने रोक लगा दिया है. इस संबंध में कुम्हारसो के पैक्स अध्यक्ष आभाष झा, पूर्व उप मुखिया शंभू सिंह, विनोद मुखिया, मो आलम समेत कई लोगों घटिया निर्माण का आरोप लगाकर बुधवार को निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का आग्रह विभाग से किया है. पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि यहां किसी तरह का योजना से संबंधित पट्ट भी नही लगाया गया है और ना ही स्टीमेट दिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां जो मुंशी एवं कर्मी हैं उनके द्वारा बताया गया कि पांच इंच का ढालई है. ग्रामीणों का कहना है कि कई जगह पर तीन से चार इंच भी ढलाई किया गया है जिससे सड़क जल्दी ही टूट जायेगा. ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को घटिया निर्माण बताकर काम रोका गया तो मंगलवार से अन्यत्र से बना हुआ मशाला लाया जाता है जिसमें छररी बाला गिट्टी का उपयोग किया जाता है. यह सड़क कुम्हारसों पीडब्लूडी से स्टेशन जाने बाली सड़क में तपही बांध तक करीब दो किलोमीटर में सड़क निर्माण किया जाना है. इनमें आधे दूरी में पीसीसी और आधा में कालीकरण किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि कार्य स्थल पर योजना पट्ट एवं स्टीमेट के अनुसार गुणवत्तापूर्ण काम किया जाय जिससे सड़क मजबूत बन सके.
संबंधित खबर
और खबरें