जलजमाव की समस्या से आजिज ग्रामीणों ने की भूख हड़ताल, हुई नारेबाजी

भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों के समर्थन में पूरे गांव के लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा. देखते ही गांव के लोगों ने बांस-बल्ला बैनर लगा कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया.

By AMLESH PRASAD | June 1, 2025 10:27 PM
an image

बेगूसराय मंसूरचक. मंसूरचक प्रखंड के समसा एक पंचायत के वार्ड संख्या 12 एवं 13 स्थित पिपरा-दलसिंसराय मुख्य सड़क से समस्तीपुर जिला को जोड़ने वाली सड़क पर विगत एक वर्ष से गंदा पानी के जमाव होने, जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किये जाने से आजिज भाजपा नेता नंदन कुमार भोला के नेतृत्व में समसा गांव के दस लोगों ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गये. भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनकारियों के समर्थन में पूरे गांव के लोगों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा. देखते ही गांव के लोगों ने बांस-बल्ला बैनर लगा कर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. इतना ही नहीं उग्र लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी, पदाधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर घंटों भर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. आंदोलनकारी नंदन कुमार भोला, दया देवी, रीना देवी, पवन कुमार पवनदेव, पंच मनीष गुप्ता, संजीत ठाकुर, नीतीश कुमार, महेश, अमन मल्लिक, रवि मल्लिक सहित अन्य ने कहा कि वार्ड 13 स्थित सड़क के किनारे महादलित टोला अवस्थित है. उक्त लोगों ने कहा कि सड़क के किनारे निर्मित नाला वर्षों से टूट कर क्षतिग्रस्त हो चुका है. जिसका गंदा पानी बहकर सड़क पर जमा हो जाता है. जिसके कारण गांव के लोगों के साथ सड़क होकर यात्रा कर रहे लोगों को दुर्गंध पानी का सामना करना परता है. खासकर यहां निवास कर रहे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चुका है. इस दुर्गंध जल जमाव के कारण कई लोग संक्रमित होकर बीमार हो चुके हैं. जिसका सूदी लेने अब तक न ही कोई पदाधिकारी, अधिकारी, जनप्रतिनिधि इस ओर ठोस पहल किया हैं. यहीं हालात जल जमाव की बनी रहेगी तो यहां के लोगों को महामारी जैसी गंभीर बिमारी का कोपभवन बनना पर सकता हैं. उक्त आंदोलनकारियों ने कहा कि उक्त आशय के संबंध में सैकड़ों बार नीचे से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारी, आलाधिकारी, जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खटखटा कर थक चुके हैं, बावजूद किसी ने समस्याओं का निदान की ओर कार्रवाई करते नहीं दिखे. विवश होकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा हैं. उन्होंने कहा जब तक समस्याओं का निदान धरातल पर नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगी. दूसरी तरफ आंदोलन के करीब छह घंटे बाद बीडीओ सुभाष कुमार के हस्तक्षेप पर समसा एक पंचायत के मुखिया डाॅ दिनेश कुमार राय ने उक्त समस्या को गंभीरता से लेते हुए 15 दिनों के अंदर उक्त समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों का गुस्सा थमा और आंदोलन को समाप्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version