कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय सामान्य पारिषद की बैठक रामदास ठाकुर की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन बेगूसराय में संपन्न हुई.

By MANISH KUMAR | June 7, 2025 9:48 PM
an image

बेगूसराय. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय सामान्य पारिषद की बैठक रामदास ठाकुर की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन बेगूसराय में संपन्न हुई. जिला मंत्री मोहन मुरारी ने बताया कि लगातार आंदोलन के बाद भी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया. इस पर उपस्थित कर्मियों ने आक्रोश एवं क्षोभ व्यक्त किया. बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राज्य महासंघ के अध्यक्ष शशिकांत राय ने कहा कि कर्मचारियों के साथ इस अमर्यादित एवं दुर्भावना पूर्ण व्यवहार के लिए पूरे बिहार के कर्मचारी के साथ-साथ जिले के तमाम जन संगठन भी आक्रोशित हैं. इन्होंने कहा कि महासंघ का कर्मचारी भवन 42- 43 वर्षों से अवस्थित है. कई जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा इस महासंघ के कार्यालय भवन एवं गतिविधि की सराहना की है. बावजूद दुर्भावना से ग्रसित होकर इस भवन पर अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस किया जाना अन्यायपूर्ण है, महासंघ किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. इन्होंने जिला पदाधिकारी से कर्मचारियों के समस्याओं का सौहार्दपूर्ण माहौल शिष्टमंडलीय वार्ता कर समाधान करने की मांग की. उपस्थित सदस्यों ने बारी-बारी से अपना विचार व्यक्त किया. बैठक में उक्त समस्याओं के अतिरिक्त 42 वर्षों से अवस्थित महासंघ का कार्यालय भवन पर दुर्भावना एवं प्रताड़ित करने के उद्देश्य नोटिस के द्वारा डराने धमकाने की पर रोक लगायी जाये तथा नोटिस की कार्रवाई को रद्द की जाये. अंचलाधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाये. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 18 जून तक उक्त समस्याओं का समाधान नहीं होने की स्थिति में 19 जून को जिला पदाधिकारी के समक्ष गेट मीटिंग का आयोजन किया जायेगा. बैठक को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह राज्य महासंघ के अध्यक्ष शशिकांत राय, जिला मंत्री मोहन मुरारी, अजय कुमार सिंह पूर्व जिला मंत्री राम शंकर प्रसाद सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष शशिकांत चौधरी जन सेवक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शंकर मोची, जितेन्द्र राय,सविता कुमारी, सुधीर गांधी, मनोज कुमार, कमल कुमार, सुनील कुमार, असित कुमार, राजीव कुमार अनुराग कुमार,सिकंदर कुमार, अजित कुमार, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल गुप्ता, गंगाराम, पप्पू कुमार, दिलीप मल्लिक, अमोल कुमार, पिंटू कुमार,शेखर सुमन, बिंदु कुमारी,पुष्पा कुमारी, वसुंधरा कुमारी सहित दर्जनों नेताओं एवं कर्मियों ने अपना विचार रखते हुए जिला पदाधिकारी से अविलंब उक्त बिन्दुओं की समाधान की मांग की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version