समर कैंप में कमजोर बच्चों को पढ़ाई के प्रति किया जायेगा जागरूक

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षा विभाग तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में समर कैंप का उद्घाटन केआरपी दयामणी कुमारी ने किया.

By MANISH KUMAR | June 3, 2025 9:13 PM
an image

नावकोठी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिक्षा विभाग तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में समर कैंप का उद्घाटन केआरपी दयामणी कुमारी ने किया. उन्होंने कहा कि महादलित ,अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना से जुड़े तालीमी मरकज शिक्षा सेवक ,शिक्षा स्वयंसेवक द्वारा 25 स्थानों पर समर कैंप संचालित किये गये हैं. जिसमें स्कूल स्तर पर और टोला में मौजूद 5वीं और 6 वीं कक्षा के 375 कमजोर छात्र ,छात्रा को बेसिक शिक्षा जांच कर के बच्चों को गणित की हिसाब सुलझाना सीखेंगे.चिह्नित कमजोर बच्चों को कैम्प में गणित की बेसिक ज्ञान दी जा रही है. स्कूलों में गर्मी छुट्टी की अवधि 20 जून तक तालीमी मरकज शिक्षा सेवक तथा शिक्षा स्वयं सेवक इन बच्चों को गणित की आरंभिक ज्ञान से लैस किया जायेगा.खास कर के वैसे बच्चे जिन्हें हासिल का जोड़ घटाव, गुणा भाग,पहाड़ा,100 तक की संख्या की पहचान करने में कमजोर हैं उन्हें इसके समझ को विकसित कर दक्ष बनाया जाायेगा.बच्चों की पढाई को रूचिकर बनाने हेतु उन्हीं के द्वारा गणित की कहानी,ट्रेन की कहानी,आइसक्रीम वाला, मोनी की कहानी,टोपी वाला की कहानी भी सुनाई गयी. यह गांव के सामुदायिक भवन,टोले,मुहल्ले में पेड़ के नीचे छांव में प्रत्येक दिन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक संचालित होगा. प्रत्येक दिन बच्चों को कैम्प में आने के लिए कहा गया.गर्मी छुट्टी की अवधि में गणित में कमजोर बच्चे को रूचिकर माहौल में दक्ष कर उन्हें कक्षा के काबिल बनाना ही उद्देश्य है. मौके पर शिक्षा सेवक जमील अहमद, सुजीत कुमार रजक, मो सुभान, बाबू साहेब रजक, दुखमोचन सदा अशोक कुमार सदा, मो आफताब आलम,मो अबुल कलाम, शंकर रजक आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version