गंगा में स्नान करने के दौरान रील बनाने में डूबा युवक, गयी जान

थाना क्षेत्र के मल्हीपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान नदी का तेज बहाव की चपेट में आ जाने से एक युवक की नदी में डूब जाने से मौत हो गयी.

By MANISH KUMAR | July 18, 2025 10:00 PM
feature

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के मल्हीपुर घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान नदी का तेज बहाव की चपेट में आ जाने से एक युवक की नदी में डूब जाने से मौत हो गयी. उसकी पहचान बलिया थाना क्षेत्र के दनौली फुलवरिया पोखड़िया गोढ़ी टोला वार्ड 2 निवासी अशोक सहनी के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही मल्हीपुर ओपी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और सीओ के निर्देश पर स्थानीय गोताखोर हितेश कुमार की टीम भी शव की खोजबीन शुरू की. छोटी नाव से शव की खोजबीन के दौरान नदी की तेज धार में नाव असंतुलित होकर डूबने लगी. जिसे किसी तरह बचा लिया गया. बताया जाता है कि बलिया पोखड़िया निवासी रिशु कुमार अपने दोस्त गोलू कुमार और मनीष कुमार के साथ शुक्रवार को मोबाइल खरीदने बलिया बाजार गया था, जहां मोबाइल खरीदने के बाद तीनों दोस्त एक साथ गंगा स्नान करने बाइक से मल्हीपुर घाट पहुंचा और गोलू ने स्नान करने से मना कर दिया और वह घाट किनारे सीढ़ी पर बैठ गया. मनीष और रिशु ने कपड़ा और मोबाइल गोलू को रखने देकर नदी में स्नान करने लगा. इसी बीच गोलू भी अचानक कपड़ा खोलकर बिना किसी के बताये नदी में कूद गया. नदी में तेज धार होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गया और डूब गया. घाट पर मौजूद लोगों ने बताया कि लड़का जब कूदा तो वह ऊपर नहीं आया और कुछ दूर आगे एक बार उसका हाथ का कुछ भाग दिखायी दिया. उसके बाद वह लापता हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार रील बनाने के चक्कर में यह घटना हुई है. डूबने की खबर मिलते ही गोलू के परिवार में कोहराम मच गया. घाट पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि गोलू 10 बजे दिन में सोकर उठा और घर मे किसी बिना बताए ही साथी के दबाव में आकर पहले बलिया फिर गंगा घाट पर पहुंच गया. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि नदी में तेज परवाह की वजह से गोताखोर शव को बरामद करने में सफल नहीं हो पाया है, इसलिए एनडीआरएफ टीम को मंगाया जा रहा है. शव की खोजबीन जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version