बेगूसराय. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने बीरपुर थाना कांड संख्या 128/ 2021एवं सत्र वाद 119/ 2022 की सुनवाई करते हुए प्रेम प्रसंग में हुई हत्या मामले के आरोपित बीरपुर थाना के पर्ररा निवासी नीतू देवी एवं बछवारा थाना के नारेपुर निवासी गौतम कुमार को हत्या में दोषी घोषित किया. सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 20 जून की तारीख मुकर्रर की गयी है. अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक संतोष कुमार में कुल सात गवाहों की गवाही करायी. आपको बता दें कि बीरपुर थाना के पर्ररा निवासी सूचक संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि 20 अक्तूबर 2021 की रात्रि में प्रेम प्रसंग को लेकर सूचक के भाई मंतोष कुमार की हत्या उसकी पत्नी नीतू देवी ने अपने प्रेमी संतोष कुमार के साथ मिलकर धारदार हथियार से गला काट कर कर दिया. लोक अभियोजक संतोष कुमार ने बताया कि मृतक मंतोष कुमार की हत्या में मृतक मंतोष कुमार का आठ वर्षीय पुत्र रिशु कुमार की गवाही काफी महत्वपूर्ण रही. जिसने न्यायालय में गवाही देते हुए बताया कि उसके पिता मंतोष कुमार की धारदार हथियार से हत्या उसकी मां नीतू देवी और गौतम कुमार ने मिलकर किया है. आपको बता दें कि इस हत्याकांड के आरोपित गौतम कुमार को हाइकोर्ट से अभी तक जमानत नहीं मिली थी जबकि आरोपित नीतू देवी को जमानत मिल गयी थी. न्यायालय ने आज दोनों आरोपितों को दोषी घोषित करते ही दोनों को न्यायिक हिरासत में बेगूसराय जेल भेज दिया. बाइक ट्रैक्टर टकरायी, दोनों के चालक फरार बेगूसराय. लोहियानगर थाना क्षेत्र के पनहास एसएच- 55 बेनी सिंह दुर्गा स्थान के पास आज दोपहर अज्ञात ईंट भरा ट्रैक्टर रजौड़ से बेगूसराय की तरफ आ रही थी और अनियंत्रित बाइक सवार बेगूसराय से राजौरा की तरफ जा रहा था. इसी बीच दुर्गा स्थान के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने विपरीत साइड में जाकर ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मारा. घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रैक्टर के नीचे जाकर फंस गयी. चक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. वहीं स्थानीय लोगों ने लोहियानगर थाना को सूचना दी. वहीं लोहियानगर थाना की पुलिस तुरंत पहुंचकर तत्परता के साथ बाइक एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि मौके से बाइक चालक एवं ट्रैक्टर चालक फरार हो गये. घटना में ट्रैक्टर दीवार को तोड़ते हुए बाइक को कुचलते हुए पांच फीट पीपल के पेड़ पर चढ़ गया. संजोग बस किसी तरह का जान माल का खतरा नहीं हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें