बेगूसराय. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुशांत कुमार की अदालत ने साहेेबपुरकमाल थाना कांंड संख्या 149/ 2025 की सुनवाई करते हुए मृतक डब्लू यादव की जेल में बंद पत्नी सीता देवी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने बेगूसराय जेल अधीक्षक को निर्देश जारी की. आपको बता दें कि बेगूसराय का इनामी अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश में पुलिस एनकाउंटर में यूपी पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया. मृतक डब्लू यादव की पत्नी सीता देवी एक मामले में बेगूसराय जेल में बंद है. मृतक डब्लू यादव की पत्नी काराधीन सीता देवी ने न्यायालय में आवेदन देकर मृतक डब्लू यादव का श्राद्ध कर्म कराने के लिए 10 दिनों की अंतरिम जमानत की मांग की थी. आरोपित सीता देवी की ओर से अधिवक्ता अमिताभ कुमार ने न्यायालय में पक्ष रखा. न्यायालय ने अंतरिम जमानत की मांग को खारिज कर दिया परंतु न्यायालय ने बेगूसराय जेेल अधीक्षक को आदेश दिया कि आरोपित सीता देवी को पति मृतक डब्लू यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए सुरक्षित इंतजाम करें. न्यायालय ने आरोपित सीता देवी को श्राद्धकर्म में चार दिन शामिल होने के लिए आदेश दिया है. अब आरोपित सीता देवी 4 दिन 10 बजे दिन में पुलिस कर्मी के साथ श्राद्ध कर्म में भाग लेने जाएगी और रात तक वापस जेल में आ जाएगी. न्यायालय ने इस आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को भी भेजी है.
संबंधित खबर
और खबरें