बारिश के साथ ही प्रखंड मुख्यालय का खेल मैदान हुआ झील में तब्दील

प्रखंड क्षेत्र में मानसून के आगमन से मूसलाधार बारिश और ठंडी हवा के होने से जहां एक तरफ लोगो को गर्मी से राहत मिल रहा है.

By MANISH KUMAR | July 16, 2025 9:34 PM
an image

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मानसून के आगमन से मूसलाधार बारिश और ठंडी हवा के होने से जहां एक तरफ लोगो को गर्मी से राहत मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ जगह-जगह जलजमाव होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाके के गढ्ढे व सड़कों पर पानी रहने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. बताते चलें कि दियारा क्षेत्र के पांच पंचायत में बाढ़ जैसा माहौल उत्पन्न हो गया है. तो शेष तेरह पंचायत जलजमाव की मार झेल रहा है. क्षेत्र में जल निकासी की विकट समस्या है सभी जगह सड़कों पर एक फिट तो कहीं एक फीट से अधिक पानी लग गया है. प्रखंड कार्यालय के प्रांगण का खेल मैदान झील में तब्दील हो गया है. बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया गया है, लेकिन संवेदक व पदाधिकारी के लापरवाही व मनमानी के कारण खेल मैदान झील में तब्दील हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में करीब अठृठारह लाख रुपये से खेल मैदान का निर्माण किया गया था, जिस खेल मैदान के पश्चिम में प्रखंड मुख्यालय तो उत्तर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वही दक्षिण में बीआरसी व मनरेगा कार्यालय तो पुरब में कृषि भवन अवस्थित है,लेकिन पहली ही बारिश में वह झील बन गया.शारीरिक फिटनेस के लिए बना रनिंग ट्रैक का कोई अता पता नहीं चल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेगूसराय न्यूज़ (Begusarai News), बेगूसराय हिंदी समाचार (Begusarai News in Hindi),ताज़ा बेगूसराय समाचार (Latest Begusarai Samachar),बेगूसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Begusarai Politics News),बेगूसराय एजुकेशन न्यूज़ (Begusarai Education News),बेगूसराय मौसम न्यूज़ (Begusarai Weather News)और बेगूसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version